फ्रांस के राष्ट्रपति इमेन्युएल मैक्रान ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अलग हो कर ऐतिहासिक भूल की है. साथ ही उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर काम करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिकों को फ्रांस में आकर काम करने के लिये आमंत्रित किया है.
मैक्रान ने एक इंटरव्यू में कहा, ट्रंप ने अपने देश के हितों के लिए बहुत बड़ी भूल की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पृथ्वी ग्रह के हितों के लिए भी ये बड़ी गलती है. उन्होंने कहा, अमेरिका ने दुनिया को अनदेखा कर दिया है. उन्होंने 2015 के समझौते को फिर से तैयार करने के ट्रंप के विचार का जिक्र करते हुये कहा, हम किसी भी तरह से कम महत्वाकांक्षी समझौते पर बातचीत करने के लिये राजी नहीं होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्णय से लोग निराश
मैक्रान ने अमेरिकी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, उद्यमियों और प्रतिबद्ध नागरिकों’ से जलवायु परिवर्तन के ठोस समाधान के लिये फ्रांस में आने के लिए कहा है. साथ ही वहां आकर काम करने की अपील की. उन्होंने वादा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के निर्णय से निराश लोगों को फ्रांस में जगह मिलेगी. उन्हें परेशान होनें की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, फ्रांस अमेरिकियों की अनदेखी नहीं करेगा. फ्रांस उनके साथ है.
इसलिए पीछे हटा अमेरिका
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से अलग कर लिया. ट्रंप का कहना है कि इस समझौते में भारत और चीन के लिए सख्त प्रावधान नहीं किए गए हैं, जबकि ये दोनों देश प्रदूषण रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. इस तरह ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों से अमेरिका अलग हो गया. ट्रंप ने कहा किपेरिस जलवायु समझौता अमेरिका के लिए बेहद खराब करार है. इस समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि वह पेरिस समझौते पर फिर से बातचीत शुरू करेंगे, ताकि अमेरिका और इसके लोगों के हित में उचित समझौता किया जा सके.