राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन को अमेरिका को चुंबक देने होंगे। ऐसा नहीं करने उन पर 200 प्रतिशत टैरिफ या कुछ और लगाना होगा। दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद के बीच चीन दुर्लभ चुंबक और उसकी आपूर्ति पर नियंत्रण को लेकर संवेदनशील होता जा रहा है। अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाए जाने के जवाब में अप्रैल में उसने कई दुर्लभ मृदा वस्तुओं और चुंबकों को अपनी निर्यात प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया।
वहीं, व्हाइट हाउस में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जे म्युंग से मुलाकात के दौरान उन्होंने चीन से संबंध बनाए रखने की बात भी कही। ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ हमारे बेहतरीन रिश्ते होंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं और हमारे पास भी अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं उन कार्डों को नहीं खेलना चाहता। अगर मैं उन कार्डों को खेलूंगा तो इससे चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं उन कार्डों को नहीं खेलने वाला हूं।
किम जोंग से मेरे बहुत अच्छे संबंध, मिलना चाहूंगाः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह इस साल उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलना चाहेंगे। व्हाइट हाउस में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जे म्युंग से मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा, मेरे और उत्तर कोरियाई नेता के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं उन्हें समझता हूं। मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया है, उन विषयों पर बात की है जिन पर शायद हमें बात नहीं करनी चाहिए। मेरी उनसे बहुत बनती है। मुझे लगता है कि उनके देश में अपार संभावनाएं हैं। वह इस साल या अगले साल किम से मिलने के सवाल पर कहा कि मैं इस साल उनसे मिलना चाहूंगा।।