अमेरिकी (America) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यदि चुनाव हार जाते हैं, तो क्या वह परिणाम स्वीकार करेंगे? यह सवाल खड़ा हो गया है हाल ही में उनके द्वारा दिए गए एक बयान से. ट्रंप ने एक इंटरव्यू में आगामी राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के परिणामों को स्वीकार करने की प्रतिबद्धता जताने से इनकार किया है. उनका कहना है कि इस तरह की गारंटी देना जल्दबाजी होगा.
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने उन सर्वेक्षणों का भी उपहास उड़ाया जिनमें वह डेमोक्रेट नेता जो बिडेन (Joe Biden) से पिछड़ते दिख रहे हैं. चुनाव में हार-जीत के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘देखिये, मैं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. मैं हां भी नहीं कहूंगा और ना भी नहीं. मैंने पिछली बार भी ऐसे सवालों और सर्वेक्षणों पर कुछ नहीं कहा था’.
यह उल्लेखनीय है कि मौजूदा राष्ट्रपति अमेरिकी लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त नहीं कर रहे हैं. ट्रंप ने चार साल पहले भी ऐसा ही बयान दिया था जब उनका मुकाबला हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) से हो रहा था. ट्रंप ने कहा कि चुनाव पूर्व कई सर्वेक्षणों में दिखाया जा रहा है कि उनकी लोकप्रियता कम हो रही है और बिडेन बढ़त बना रहे हैं, लेकिन ऐसे सर्वेक्षण गलत हैं. उनका मानना है कि ऐसे सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन मतदाताओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, मैं हार नहीं रहा हूं, क्योंकि वे नकली सर्वेक्षण है’.इस साक्षात्कार का रविवार को प्रसारण हुआ.