अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शब्दों की वजह से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही भूचाल नहीं लाते बल्कि उनके शब्द पूंजी बाजार पर सीधे तौर पर असर डालते हैं। ट्रंप के एक ट्वीट की वजह से यूएस की विमान बनाने वाली कंपनी के स्टॉक मार्केट से एक अरब डॉलर (678 करोड़) गाएब हो गए।
ये ट्वीट शिकागो ट्रिब्यून में छपी उस खबर के तुरंत बाद आया जिसमें बोइंग के सीईओ ने ट्रंप की अन्तरराष्ट्रीय व्यापार नीति पर संदेह जाहिर किया था।