वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 194.90 अंक ऊपर 44077.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.52 फीसदी (67.40 अंक) की तेजी के साथ 12926.45 के स्तर पर बंद हुआ। सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने में अब तक भारतीय बाजारों में 49,553 करोड़ रुपये डाले हैं। उच्च तरलता की स्थिति तथा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों को लेकर असमंजस दूर होने के बाद वैश्विक संकेतक बेहतर हुए हैं, जिससे भारतीय बाजारों में एफपीआई का निवेश बढ़ा है। एफपीआई ने 3 से 20 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 44,378 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 5,175 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान पर निर्भर करेगी। इस वजह से इस सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 के टीके से संबंधित खबरों, अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों की चर्चा तथा वैश्विक रुख बाजार की दिशा तय करेंगे।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इडसइंड बैंक, ओएनजीसी, गेल, डॉक्टर रेड्डी और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।
आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 350.09 अंक (0.80 फीसदी) ऊपर 44232.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 95 अंकों की तेजी (0.74 फीसदी) के साथ 12954 पर हुई थी।
पिछले कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 282.29 अंक ऊपर 43882.25 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.68 फीसदी (87.35 अंक) की तेजी के साथ 12859.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal