टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे, जानिए टेस्ट के खास रिकॉर्ड्स के बारे में

टेस्ट क्रिकेट के सफर को आज 140 साल पूरे हो गए। 15 मार्च 1877 को ही आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। 140 साल के इस लंबे सफर में टेस्ट क्रिकेट ने कई बड़े मुकाम हासिल किए और कई बड़े रिकार्डों का गवाह बना। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट ने लगभग 100 की औसत वाला खिलाड़ी देखा तो एक पारी में अकेले 400 रन जैसा असंभव रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी का भी गवाह बना।

भारत और ऑस्ट्रेलिया : भारत को लगे चार झटके, कोहली 15 रन बनाकर हुए आउट

टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे, जानिए टेस्ट के खास रिकॉर्ड्स के बारे मेंडेढ़ दशक के लंबे सफर में टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट के दूसरे प्रारूपों ने चुनौतियां भी दी और इसके वजूद पर सवाल भी खड़ा किया, लेकिन क्रिकेट का यह फार्मेट आज भी अपनी जगह कायम है। आइए
डालते हैं टेस्ट के 140 साल के इतिहास और इस दौरान बने प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर। 

आस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेला गया था पहला टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट का पहला टेस्ट 15-19 मार्च 1877 का आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न में खेला गया था। खास बात ये है कि शुरूआत में टेस्ट क्रिकेट के लिए दिनों की संख्या निर्धारित नहीं हुआ करती थी दोनों टीमों को चारों पारियों को पूरा करना होता था, चाहे उसके‌ लिए दस दिनों तक ही क्यों न खेलना पड़े।  

IND Vs AUS : खराब शुरुआत के बाद संभला भारत, पुजारा ने लगाया अर्धशतक

पहले मैच के रिकार्डों पर एक निगाह
-पहले मैच में ही शतक मारकर आस्ट्रेलिया के सी बैनरमैन टेस्ट के पहले शतकवीर बने
-टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट लिया इंग्लैंड के ए ‌हिल ने, जिन्होंने एनएफडी थॉमसन को बोल्ड किया
-पहला कैच पकड़ा ए हिल ने जिन्होंने ए शॉ की गेंद पर टीपी हॉरन को कैच आउट किया 
-सबसे पहली बार पांच विकेट भी इसी मैच में लिए गए, जब पहली पारी में आस्ट्रेलिया के एमई विडमेंटर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए
-दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के टीके केंडल ने 7 विकेट लेकर विडमेंटर का रिकार्ड तोड़ दिया
-पहले टेस्‍ट मैच में कोई छक्‍का नहीं लगा, लेकिन 45 चौके जरूर लगे 

टेस्ट क्रिकेट के सबसे खास रिकार्ड

जम्मू कश्मीर टीम के खिलाड़ियों का धोनी ने बढ़ाया मनोबल

-टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 2254 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मैच इंग्लैंड की टीम ने खेले हैं। इंग्लैंड टीम अभी तक 983 मैच खेल चुकी है, 799 मैचों के साथ आस्ट्रेलिया दूसरे और 520 टेस्ट मैच के साथ वेस्टइंडीज टीम तीसरे नंबर पर हैं। भारत ने 510 टेस्ट खेले हैं।

– एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक रन का रिकार्ड श्रीलंका टीम के नाम है जिसने 1997 में कोलंबो में खेले गए मैच में भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे। 
-सबसे कम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम है जो 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में खेले गए मैच में एक पारी में मात्र 26 रनों पर ढेर हो गई।
-टेस्ट क्रिकेट में सबसे मैच खेलने और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुल्कर के नाम है जिन्होंने 200 मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं।
-टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 52 मैचों में कुल 99.96 की औसत से रन बनाए। दूसरे
नंबर पर आस्ट्रेलिया के एडम वोग्स 61.87 और तीसरे पर 60.97 की औसत के साथ दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलॉक हैं।
सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड इंग्लैंड टीम के नाम है जिसने आस्ट्रेलिया को 1938 में लंदन में खेले गए मैच में पारी और 579 रनों से मात दी थी। 
-एक पारी में सबसे अधिक रन का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ब्रॉयन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में पहली पारी में नाबाद 400 रन बनाए।
-एक मैच में सबसे अधिक 456 रन बनाने का रिकार्ड आस्ट्रलिया के ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने भारत के‌ खिलाफ 1990 में पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए। 
-एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में मात्र सात पारियों में 974 रन बनाए थे।
-सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 51 बनाने का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर के नाम है, उनके बाद 45 शतक के साथ जैक्स कालिस दूसरे नंबर पर हैं।

तीसरे टेस्ट से पहले ‘तैयारी’ करने मैदान में पहुंचे धोनी

-सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक का रिकार्ड भी डॉन ब्रैडमैन के नाम है उनके बाद 11 डबल सेंचुरी के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं।
-टेस्ट कॅरियर में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। 133 मैचों में मुरलीधरन के कुल 800 विकेट हैं।
-टेस्ट कॅरियर में सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकार्ड भारत के राहुल द्रविड़ के नाम है जिन्होंने 164 मैंचों में 210 कैच पकड़े हैं।
-विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने का रि‌कार्ड दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है जिन्होंने कुल 555 शिकार किए हैं।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com