देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, दे में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा संख्या संक्रमण की चपेट में आकर ठीक होने वालों की है। इसी बीच आईसीएमआर ने बताया कि 31 जुलाई तक देश में 1,93,58,659 सैंंपलों की कोरोना वायरस के लिए जांच हो चुकी है। साथ ही बताया कि करीब 5,25,689 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है।
बात करें दैनिक स्तर पर सामने आने वाले कोरोना वायरस मामलों की तो दैनिक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 मामले सामने आए हैं। ये पहली बार है जब कोरोना वायरस के एक दिन में इतने मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस के कारण 24 घंटो में 764 लोगों की मौते हुई हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 16 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 565103 एक्टिव केस हैं। हालांकि, इससे अधिक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या है। देश में अब तक 109437 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 36511 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र – संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। यहां कुल 1,50,966 सक्रिय मामले और 14,994 मौतें हैं। तमिलनाडु में कुल 57,968 सक्रिय मामले और 3,935 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में कुल 75,720 सक्रिय मामले और 1,349 मौतें हुई हैं।