उभरती हुई टेक कंपनी टोरेटो ने नेकबैंड एक्टिव सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में एक्टिव और एक्टिव प्रो नेकबैंड शामिल हैं।
दोनों इयरफोन्स में यूजर्स को बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ 120 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस इयरफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में पांच घंटे तक काम करेगी।
इसके अलावा कंपनी ने इस नेकबैंड में मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम बटन भी दिए हैं। वहीं, इस वायरलेस इयरफोन यूजर्स को गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं टोरेटो एक्टिव सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
टोरेटो ने एक्टिव की कीमत 1,499 रुपये और एक्टिव प्रो 1,999 रुपये रखी है। वहीं, ग्राहक इस इस सीरीज को ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.0 और मेटल ड्राइवर कैप के साथ मैग्नेटिक इयरबड्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस नेकबैंड में 120 एमएएच की बैटरी दी है, जिसको पूरा चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इसमें इन-बिल्ड माइक्रोफोन भी दिया है।