टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम दर्ज हैं। शाकिब साल 2007 से लेकर अब तक टूर्नामेंट में कुल 48 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में 32 विकेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद हैं। शाहिद अफरीदी 39 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है। टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए कुल 20 टीमें आपस में एक-दूसरे से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है, तो गेंदबाज भी अपनी घातक बॉलिंग से खूब महफिल लूटते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो पांच गेंदबाज, जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक सर्वाधिक विकेट झटके हैं।
T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच बॉलर
- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 36 टी20 विश्व कप मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 47 विकेट चटकाए हैं। साल 2007 टी20 विश्व कप से शाकिब अल हसन ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं। शाकिब 2007 से टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। 4/9 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। - शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 34 टी20 विश्व कप मैचों में 39 विकेट लिए हैं। - लसिथ मलिंगा
श्रींलका के लसिथ मलिंगा ने 31 टी20 विश्व कप मैचों में 38 विकेट लिए हैं। - सईद अजमल
पाकिस्तान के सईद अजमल ने टी20 विश्व कप के 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। - उमर गुल
पाकिस्तान के उमर गुल ने टी20 विश्व कप में खेले गए 24 मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं।
बता दें कि भारत की तरफ से रविंचद्रन अश्विन ने टी20 विश्व कप में अब तक 24 मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 6.49 की इकॉनमी से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 7वें बॉलर है। 4/11 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।