टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर चार महीने से लापता हैं। इस खबर से हर कोई हैरान है। सिद्धार्थ ‘सेल्फी मौसी’ और ‘नसीर’ के नाम से भी मशहूर हैं। यह जानकारी सिद्धार्थ की एक दोस्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।सोमी नाम की एक दोस्त ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘क्या आपको सिद्धार्थ सागर याद हैं। ये 4 महीने से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार 18 नवंबर 2017 को देखा गया था। किसी को नहीं पता कि वो कहां है। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद करो।’
थोड़ी देर बाद सोमी ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ के किसी भी दोस्त को नहीं पता कि वो कहां हैं। यह भी खबर आई है कि सिद्धार्थ की अपने पैरेंट्स से बिल्कुल नहीं बनती थी। उनकी मां को सिर्फ अपने बेटे के पैसों से मतलब था।
इतना ही नहीं अब तो सिद्धार्थ के पैरेंट्स भी लापता हैं। स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, सोमी ने बताया कि वो सिद्धार्थ की मां पर दबाव डालना चाहती थीं कि वो उसके बारे में कुछ तो बताए। इसलिए उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया। पिछली रात सिद्धार्थ ने मुझसे बात कर ली।’
‘उसने कहा कि वो ठीक है और दो दिन में मुझसे मिलेगा। इसके बाद मैंने वो पोस्ट डिलीट कर दी।’ वहीं सिद्धार्थ की मां ने बताया, ‘सिद्धार्थ को डेंगू हुआ है’ लेकिन अपने बेटे को फोन देने से मना कर दिया।’ वहीं सिद्धार्थ के पिता ने अपनी पत्नी की बात से उलट बयान दिया।
सिद्धार्थ की मां और पिता अलग हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ कई दिनों से लापता है। हम उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।’ पिता के इस बयान ने सिद्धार्थ के लापता होने की गुत्थी को उलझा दिया है। बता दें कि सिद्धार्थ कॉमेडी सर्कस, और छोटे मियां-बड़े मियां जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुके हैं।