तमिल टीवी एक्ट्रेस एस देवी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड को अपने पति के सामने ही जान से मार दिया । 42 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी बहन के कोलाथुर स्थित घर में सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया ।
खबर के मुताबिक, बॉयफ्रेंड एक्ट्रेस से दोबारा रिश्ते में लौटने की बात कह रहा था । इस वजह से एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । एक्ट्रेस ने इस वारदात के बाद खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।
जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के पति बी. शंकर और बहन एस. लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही पुलिस ने बहन के पति को भी अरेस्ट किया है । सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम एम रवि था और उसकी उम्र 38 साल थी । रवि फिल्मों में तकनीशियन का काम करता था ।
एस देवी टीवी सीरियल में साइड रोल करती थीं । इसी दौरान सेट पर रवि और एस देवी की मुलाकात हुई थी । यहीं पर दोनों का अफेयर शुरू हो गया । दो साल पहले देवी के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था । उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने के लिए देवी पर दबाव डाला
रविवार को रवि, देवी को ढूंढते हुए लक्ष्मी के घर पहुंच गया था । वहां उसने लक्ष्मी से कहा कि देवी से फिर से मिलाने के लिए उसकी मदद करें । तब लक्ष्मी ने देवी को फोन कर घर पर बुलाया और परिवार के साथ मिलकर रवि की हत्या कर दी । रवि बेहोश हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा । कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।