टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी को ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद कल रात ही मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें काम्या और शलभ के करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं रिसेप्शन की तस्वीरों में काम्या हाथों में लाल चूड़ा पहने डार्क ग्रीन लहंगे में नज़र आ रही हैं। मिडल पार्टिंग के साथ ओपन कर्ली हेयर में वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं। वहीं स्मोकी आइज़ के साथ लाइट मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। रिसेप्शन में शलभ के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बंद गले की ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे थे।
आपको बता दें कि शलभ और काम्या की ये दूसरी शादी है। पहले शादी से दोनों के पास बच्चे भी हैं। शलभ का एक बेटा और काम्या की बेटी। पार्टी में शलभ के बेटे और काम्या की बेटी भी मौजूद थे। जहां शलभ के बेटे ने ब्लैक सूट पहना था वहीं काम्या की बेटी ग्रीन कलर की फैदरी गाउन में नज़र आईं थीं।
https://www.instagram.com/p/B8dJPhDANEi/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal