मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी बीते दिनों अपने पति अभिनव कोहली के संग अनबन को लेकर खबरों में थीं. अब अभिनेत्री ने इस वाकये को याद करते हुए बयान दिया है.
बता दें कि अभिनेत्रे ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया. अभिनेत्री का कहना है कि शादी टूटने पर कई लोगों के लिए उन्हें दोषी ठहराना आसान है, क्योंकि 2007 में राजा चौधरी के साथ भी उनकी शादी टूट चुकी है.
अपने रिश्ते को लेकर अभिनेत्री ने एक वेबसाइट से बात की. बात करने के दौरान श्वेता ने कहा, “लोगों के लिए यह कहना आसान है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी, तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई.”