टीम इंडिया ने रांची में खेला गया तीसरा वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों 32 रन से गंवा दिया। पहले दो वन-डे में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने रांची के मैदान पर कई ऐसी गलतियां की जिसका हर्जाना उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा।
टीम इंडिया के सबसे अनुभवी सलामी बल्लेबाज एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए। रोहित शर्मा 14 और शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ने से लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया।
ओपनर्स के अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया। क्रमश: तीसरे, पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायुडू, एमएस धोनी और केदार जाधव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और विराट कोहली अकेले ही ऑस्ट्रेलिया से जंग करते रह गए।
एक या दो गेंदबाजों पर पूरी तरह निर्भर हो जाना टीम इंडिया के लिए समस्या खड़ी कर रहा है। तीसरे वन-डे में भी सिर्फ कुलदीप यादव (3) और मोहम्मद शमी (1) विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। वहीं टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी विकेट नहीं निकाल सके।
टीम इंडिया की इस हार की एक और बड़ी वजह है खराब फील्डिंग। इस मुकाबले में भारत के रणबांकुरों ने न सिर्फ खराब ग्राउंड फील्डिंग की बल्कि मैदान पर कई मौके भी गंवाए। खुद शिखर धवन ने शुरुआत में आरोन फिंच का कैच छोड़ा दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal