ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की है. न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी है.
टीम इंडिया को मात देने का सीधा फायदा न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ है और कीवी टीम सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि टीम इंडिया हार के बावजूद टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर बनी हुई है.
न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात देकर टेस्ट चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इस सीरीज से पहले तक न्यूजीलैंड के टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ 60 प्वाइंट थे.
लेकिन अब न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए 7 मैचों में 180 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. इस सीरीज से पहले तक न्यूजीलैंड के पांच मैचों में सिर्फ 60 प्वाइंट्स थे.
वहीं करारी हार के बावजूद टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर है. हालांकि अब पहले की तरह टीम इंडिया अजेय नहीं रह गई है. इंडिया के इस सीरीज से पहले सात मैचों में 360 प्वाइंट्स थे. लेकिन अब इंडिया के टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए 9 मैचों में 360 प्वाइंट्स हैं.
टेस्ट चैंपियनशिप में बाकी टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड 146 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर चला गया है. वहीं पाकिस्तान 140 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.
श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के सफर काफी मुश्किल हो गया है. श्रीलंका 60 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका 24 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में खाता भी नहीं खोल पाए हैं.