विराट कोहली एंड कंपनी बुधवार को अंतिम वन डे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फिरोजशाह कोटला पर जब खेलने उतरेगी तो उसके दिलो दिमाग पर ओस का हौव्वा साफतौर पर मंडराएगा। इस टी-20 और वन डे श्रृंखला के तीन मुकाबलों में ओस पड़ने का गलत आकलन टीम इंडिया को भारी पड़ा है।टी-20 श्रृंखला हाथ से निकल गई और वन डे श्रृंखला 2-0 से 2-2 की बराबरी पर आ खड़ी हुई। मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने विराट कोहली केलिए और उलझन भरी स्थिति खड़ी कर दी है। विभाग का अनुमान यह है कि बुधवार की शाम हल्की बरसात हो सकती है।
ऐसे में ओस की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं, लेकिन मोहाली में भी ऐसा ही अनुमान था जहां भारी ओस गिरी और आस्ट्रेलिया ने 359 रनों के पहाड़ से लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया।
खुद धवन ने स्वीकारा ओस के आकलन में हुई गलती
मोहाली में रविवार को 143 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन ने मैच के बाद खुद स्वीकार किया कि टीम से ओस का आकलन करने में गलती हुई है। धवन ने कहा कि रांची में टीम सोच रही थी कि ओस गिरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं मोहाली में ओस नहीं गिरने का अनुमान लगाया था पर जमकर ओस गिरी। विराट कोहली ने भी मैच के बाद कहा था कि ओस गिरने के कारण गेंदबाजों को गेंद की ग्रिप में काफी परेशानी हुई। दरअसल सच्चाई यह है कि बंगलूरू टी-20 में भी यही सोचा गया था कि शाम को ओस को नहीं गिरेगी, लेकिन ओस गिरी और ग्लैन मैक्सवेल ने आसानी से जीत दिला दी।
विराट टॉस जीते तो फिर रहेगी उलझन
रांची में ओस नहीं गिरने पर विराट कोहली ने मोहाली में टॉस जीतने के बाद टीम की क्षमताओं पर खेलने का फैसला लिया। यही कारण था कि उन्होंने ओस की वजह को नकारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उन पर भारी पड़ गया।
दिल्ली में भी अगर विराट कोहली टॉस जीतते हैं तो उनके दिमाग में ओस को लेकर उलझन जरूर होगी। सूत्र बताते हैं कि रांची में मुकाबला हारने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ग्राउंड्समैन से इस बात की शिकायत भी की थी कि उन्हें ओस को लेकर गलत जानकारी दी गई। डीडीसीए ने भी ओस और बरसात से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
दरअसल मार्च के महीने में ओस को लेकर सटीक भविष्यवाणी काफी मुश्किल काम है। दिसंबर, जनवरी में ओस पूरे देश में गिरती है, लेकिन इस समय उत्तर भारत के इलाकों में आसमान साफ रहने पर शाम के समय ओस का अनुमान रहता है। यही आकलन करने में टीम इंडिया विफल रही है। ऐसी ही स्थितियों का सामना विराट कोहली को एक बार फिर दिल्ली में करना पड़ेगा।