मंगलवार को खेले गए पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवें वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हराया है और साथ ही वनडे सीरीज भी 5-1 से अपने नाम की है और यह पहला मौका है पिछले 25 सालों में जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती हो. इसी बिच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक कप्तान का कहना है कि वो इंडिया के इस प्रदर्शन से ख़ुश नहीं है उनका कहना है कि इस टीम में तैयारियों कि कमी है.यह टीम टेस्ट मैच में और बेहतर खेल सकती थी.
साथ ही पोलाक का कहना है कि भारत दिशाहीन तैयारी के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आया है। पोलाक के मुताबिक भले ही भारत ने ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत ली हो लेकिन इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए तैयारियों की कमी एक बड़ी बाधा बनी भारत के इस सफल दौरे को असफल करार देते हुए पोलाक ने कहा, ‘मैं उनकी बल्लेबाजी से थोड़ा निराश था. जब वे इस दौरे पर आये थे तो मैंने सोचा था कि यह उनकी मजबूती साबित होगी. लेकिन टेस्ट सीरीज में वे जिस तरह से खेले, मुझे थोड़ी निराशा हुई।’
साथ ही उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को पता चल गया था कि तैयारियों के हिसाब से उन्हें यहां थोड़ा और समय पहले आ जाना चाहिए था। अगर आप अपने देश से बाहर टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हो तो आपको इसे ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए’