टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए।
मोहम्मद शमी के इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 4 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।
मिचेल स्टार्क ने 10 पारियों में 25 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी ने सिर्फ 9 पारियों में 25 विकेट लेकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 6.2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। ये मोहम्मद शमी के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मोहम्मद शमी ने इससे पहले अफागनिस्तान के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी, जो उनके करियर और इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक थी। भारत के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वे चेतन शर्मा के बाद दूसरे गेंदबाज थे।
वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 25 विकेट-
मोहम्मद शमी 9 मैच
मिचेल स्टार्क 10 मैच
ट्रेंट बोल्ट 11 मैच
इमरान ताहिर 11 मैच
टिम साउदी 11 मैच
लसिथ मलिंगा 12 मैच