श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (SLBSRSV) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 14 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
पदों का विवरण-
प्रोफेसर- 3 पद
एजुकेशन- 1 पद
साहित्य- 1 पद
वेद- 1 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 13 पद
व्याकरण- 2 पद
एजुकेशन- 2 पद
वेद- 1 पद
ज्योतिष- 1 पद
वास्तु शास्त्र- 1 पद
विशिष्ट अद्वैत- 1 पद
अद्वैत वेदांता- 1 पद
योग- 1 पद
धर्मशास्त्र- 1 पद
साहित्य- 1 पद
पुर्नेतिहास- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 24 पद
एजुकेशन- 12 पद
व्याकरण- 1 पद
पुरोहित्य- 1 पद
साहित्य- 1 पद
सोशियोलॉजी- 1 पद
धर्मशास्त्र- 4 पद
अद्वैत वेदांता- 1 पद
एनवायर्नमेंट स्टडीज- 1 पद
योग- 4 पद
वास्तु शास्त्र- 2 पद
प्राकृत- 1 पद
सर्वदर्शन- 1 पद
मीमांसा- 1 पद
वीमेन स्टडी- 1 पद
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता-
प्रोफेसर- सम्बन्धित विषय में पीएचडी एवं 10 वर्षों के टीचिंग का अनुभव होना चाहिए.
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन-
योग्य उम्मीदवार SLBSRSV के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 14 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी 21 जून 2019 तक असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट सेल, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, बी-4, क़ुतुब इंस्टीट्यूटशनल एरिया, नई दिल्ली- I10016 के पते पर भेज सकते हैं.