नई दिल्ली : लंदन में टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट को शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती है तो उसी टीचर का पति स्टूडेंट का जबरदस्ती शराब पिलाता है. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने महिला टीचर की बैकग्राउंड रिपोर्ट मांगी है.
बताते चले पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जाने पर आरोपी महिला टीचर ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि उसने 18 साल के एक स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. उस समय में वह नशे में थी. वहीं टीचर के पति ने भी कबूल करते हुए कहा कि उसने स्टूडेंट को शराब पिलाता था.
वही स्टूडेंट को शराब पिलाने के आरोप में टीचर के पति को 6 महीने की सजा मिल सकती है. आरोपी टीचर ने अपने बयान में बताया कि उसने स्टूडेंट को पति की मौजूदगी में घर बुलाया था, और पूरी रात शराब पीकर अगली सुबह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिलहाल पुलिस अब कोर्ट को टीचर की बैकग्राउंड रिपोर्ट सौंपने वाली है.