टिहरी जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गर्इ। हादसा उस वक्त हुआ जब छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खार्इ में जा गिरा। वाहन में दो लोग सवार थे। 
दरअसल, लंबगांव थाना क्षेत्र के ओखला गांव निवासी चालक सुंदर सिंह(55) चौहान पुत्र जयचन्द सिंह अपने साथी विशन सिंह पुत्र कालिया के साथ छोटा हाथी से प्रतापनगर ब्लॉक के चौधार से ओखला की तरफ आ रहे थे।
अचानक इंडेन गैस गोदाम के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खार्इ में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्रतापनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal