टाटा मोटर्स ने भारतीय सशस्त्र बलों से टाटा सफारी स्टार्म के 3192 वाहन की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध हासिल किया है। इन वाहनों की आपूर्ति नई श्रेणी-जीएस800 (जनरल सर्विस 800) के तहत होंगी। रक्षा मंत्रालय ने तीन बुनियादी मानदंडों के साथ आरएफपी तैयार किया था। इसमें न्यूनतम भार क्षमता 800 किलो, मजबूत छतों और वातानुकूलन की बात शामिल थी।

टाटा मोटर्स लिमिटेड के रक्षा एवं सरकारी व्यवसाय के उपाध्यक्ष वर्नोन नरोन्हा ने नए अनुबंध पर कहा, “हमें नए गठित जीएस800 के तहत 3000 से ज्यादा टाटा सफारी स्टॉर्म की आपूर्ति का आर्डर पाने पर गर्व है।” देश में विकसित टाटा सफारी स्टॉर्म 4गुना4 ने पूरे देश के विभिन्न इलाकों में 15 महीनों की कुल परीक्षण अवधि पूरी कर ली है। इसका प्रदर्शन हर प्रतिकूल परिस्थिति व बिना सड़क वाले इलाकों में बेहतर रहा है। पहले टाट्रा को टाटा हाई मोबिलिटी वाहन 6गुना6 10 टन के श्रेणी से बदला गया और अब 4गुना4 हल्के वाहन श्रेणी में मारुति जिप्सी को टाटा सफारी स्टॉर्म से बदला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal