झारखंड के टाटा नगर से टमाटर बेच कर वापस लौट रहे पिकप चालक से अज्ञात लुटरों ने 32 हजार रुपये नगद और मोबाइल लूट लिए। पीड़ित चालक की शिकायत पर अपराध कायम कर,मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना,जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की अन्तर्राज्यी सीमा पर स्थित ग्राम अबीरा की है। तपकरा थाना में दर्ज कराए शिकायत में पिकप चालक चन्द्र कुमार सिदार ने बताया कि वह तिलडेगा निवासी गजाधर नगेसिया के पिकप में एक गाड़ी टमाटर लेकर झारखंड के टाटा शहर के मंडी में बेचने के लिए 21 नवम्बर को गया था।

टाटा में 36 हजार 220 रुपये में टमाटर बेच कर वापस तिलडेगा के लिए दोपहर साढ़े 12 बजजे रवाना हुआ था। रात लगभग साढ़े 7 बजे अबीरा के पास से ही एक कार उसकी पीछे लगी हुई थी। सुनसान जंगल मे अज्ञात कार ने ओवर टेक कर आगे निकली और कुछ दूर आगे में कार चालक ने सड़क के बीच मे वाहन खड़े कर उसे रोक लिया। स्वयं को पुलिस कर्मी बताते हुए,शराब तस्करी की आशंका जताते हुए,पिकप की तलाशी लेने लिए पिकप में चढ़ गए। आरोपितों ने चालक और सहचालक से मोबाइल छीनने के साथ टमाटर बिक्री से मिले 36 हजार 220 रुपए को लूट लिए।
इस दौरान आरोपितों ने पिकप चालक से मारपीट भी की। इस बीच सड़क में अन्य वाहनों को देख कर लुटेरे भाग निकले। पिकप चालक का दावा है कि इस घटना के बाद उसने,लुटेरों के कार को फिर से देखा और उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों की कार क्षतिग्रस्त हो गई। बावजूद इसके वे मौके से भाग निकलने में सफल हो गए। शिकायत पर तपकरा पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394,392,341 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal