कोरोना अब देश के छोटे-बड़े शहरों से होता हुआ गांवों तक पहुंच गया है। यही नहीं देश के छोटे राज्यों में भी कोरोना के तेजी से फैलने के मामले देखे जा रहे हैं। झारखंड में अब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, साथ ही बीमारी से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 784 हो गई है जबकि 697 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,951 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में नौ और कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गई।
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 697 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 91,951 हो गई है।
राज्य में अब तक 82,805 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल 8,362 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 784 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज कुल 28,104 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 697 संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में रांची में 270, पूर्वी सिंहभूम में 67 और धनबाद में 65 नए संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में 70 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal