झारखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 81,417 पहुची अब तक 68,603 लोग हो चुके ठीक

कोरोना का कहर अब जनसंख्या और क्षेत्रफल के लिहाज से देश के छोटे राज्यों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई है जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 688 तक पहुंच गई है। वहीं सोमवार को संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए हैं।

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,417 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में नौ और मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा राज्य में 1,508 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 81,417 हो गई है।

राज्य के 81,417 संक्रमितों में से ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 68,603 है। इसके अलावा 12,126 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। नौ मृतकों में चार लोग पूर्वी सिंहभूम के थे जबकि दो मरीज झारखंड की राजधानी रांची के थे।

सोमवार को कुल 82,743 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,508 संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में 286 रांची में और 301 जमशेदपुर में पाए गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 60 लाख के पार हो चुके हैं, जिसमें 50 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com