झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज (8 जुलाई) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (JAC 10th Results) घोषित किया.
इसके साथ ही झारखंड बोर्ड से 10वी की परीक्षा देने वाले 3.87 लाख छात्र-छात्राओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है.
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 385144 स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 288928 बच्चे पास हुए हैं.
खास बात ये है कि पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज अच्छा रहा है. झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में लड़कों का रिजल्ट 75.88 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फीसदी रहा है. झारखंड बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि JAC की दसवीं की परीक्षाएं इस साल 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. नतीजे मई महीने में घोषित किए जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रिजल्ट जारी होने में देरी हुई.
बता दें कि 2019 में दसवीं की परीक्षा में बच्चों के पास होने का प्रतिशत 70.77 था. एक दिलचस्प बात यह भी थी कि लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों के मुकाबले बेहतर था. लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 73 प्रतिशत था, जबकि 68.67 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं.