झमाझम बारिश आज होगी दिल्ली में, 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

दिल्ली के साथ एनसीआर से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत और बल्लभगढ़ में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन उसका असर अभी कुछ खास दिखाई नहीं दिया है। आलम यह है कि जून से जुलाई के बीच 86 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है। अलबत्ता, अब 15 जुलाई तक ठीक ठाक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। सोमवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस सप्ताह के अंत तक झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान विभाग सोमवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे दो से तीन डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश की वजह से उमस से भी छुटकारा मिलेगा। इसके बाद 10 से 13 जुलाई तक हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान फिर 35 से 36 डिग्री तक पहुंचेगा और लोगों को उमस परेशान करेगी।

उधर स्काईमेट वेदर के अनुसार 15 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर पर मानसून मेहरबान रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होगी। अलबत्ता, एक जून से दिल्ली में जितनी बारिश अब तक होनी चाहिए थी। उससे 86 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बीच राजधानी में सिर्फ 12 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश 85 मिमी है।

इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आगमन की घोषणा कर दी थी। मानसून यहां छह दिन की देरी से पहुंचा है। अधिकारियों की मानें तो आने वाले 10 से 15 दिनों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 10 जुलाई के बाद जोरदार बारिश भी हो सकती है।

रविवार को भी बूंदाबांदी करके ही चले गए बादल-

इससे पहले शनिवार के बाद रविवार को भी बादल छाए रहे, लेकिन बारिश कुछ खास नहीं हुई। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस का स्तर 60 से 83 फीसद दर्ज किया गया। रविवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई। सफदरजंग में बूंदाबांदी, जाफरपुर में 3 मिमी और नजफगढ़ में एक मिमी बारिश हुई। दिनभर धूप और बादलों की लुकाछिपी चलती रही। कई बार घने काले बादल दिखाई दिए, लेकिन बरसे बिना ही उड़ गए। 

मानसून आने के बाद ज्यादा बारिश तो नहीं हुई, लेकिन गर्मी से कुछ राहत मिली है। रविवार को बादल छाने के बाद मौसम थोड़ा सुहाना हुआ तो लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए भी निकले। यह नजारा दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिला। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com