दिल्ली के रनहोला इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक गर्भवती पत्नी ने किस (चुंबन) करने के दौरान अपने पति की जीभ काट दी.
बताया जा रहा है कि महिला को लगता था कि उसका पति अच्छा नहीं दिखता है. इसलिए वह खुश नहीं थी. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था.
पुलिस ने बताया कि पति का 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी से झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई. बाद में जब पति पत्नी को किस करने लगा तो महिला ने उसकी आधी जीभ काट दी.
इससे पति लगभग अपनी आधी जीभ खो बैठा. इसके बाद पुलिस को पीड़ित के पिता ने सूचित किया. व्यक्ति का सफदरजंग अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि यह मुश्किल है कि युवक दोबारा बोल पाएगा या नहीं. पुलिस ने बताया कि महिला पर धारा 326 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इस धारा के तहत उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि महिला आठ महीने की गर्भवती है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. दंपति की 20 नवंबर 2016 को शादी हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal