रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन है, अत: इस दिन विशेष रूप से सूर्य आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। कुंडली में सूर्य के अशुभ या कमजोर होने पर रविवार के उपाय कर सूर्य के शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है।

करें ये उपाय:
# सबसे आसान और प्रसिद्ध उपाय है सूर्य को जल चढ़ाना। उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाते समय सूर्यमंत्रों का जाप करें।
# रविवार के दिन बाजार से 3 झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर इन झाडुओं को घर के पास स्थित किसी मंदिर में रख आएं।
आखिर पवित्र स्त्रियों में कौन-कौन से होते है खास लक्षण, जानिए
# रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें।
# इस दिन अपनी मनोकामना को बरगद के पत्ते पर लिखकर कहीं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
# रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं। इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal