टोरंटो: याददाश्त बढ़ाने के कई फंडों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने सुना है सेक्स भी याददाश्त बढा़ने में मददगार है. जी हां, हालिया रिसर्च कुछ ऐसा ही कहती है.
नई रिसर्च के मुताबिक, ज्यादा से ज्यादा सेक्स करने से महिलाओं में शब्दों को याद रखने की क्षमता बढ़ती है. रिसर्च में कहा गया है कि महिलाओं के लिए याददाश्त बढ़ाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है.
क्या कहती है रिसर्च-
मोंट्रेयल के मैकगिल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में कहा है कि हमारे शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि पीवीआई (पीनाइल-वजायनल इंटरकोर्स) से हेल्दी यंग फीमेल्स की याददाश्त पर लाभकारी असर होता है.”
इससे पहले जानवरों पर किए गए शोध में पता चला था कि सेक्स रिलेशंस का उनकी याददाश्त पर लाभकारी असर होता है.
इसलिए लारा माउंडडर और सहयोगी कॉलेज की हेल्दी फीमेल स्टूडेंट्स के सेक्स रिलेशंस पर टेस्ट करना चाहते थे. इसके लिए शोधकर्ताओं ने 18-29 साल की 78 महिलाओं का चयन किया.
रिसर्च के नतीजे-
यह शोध अर्काइव ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं ने पाया कि बार-बार सेक्स करने से दिमाग के हिप्पोकैंपस एरिया में नए टिश्यूज का विकास होता है, जिसे इमोशंस, मेमोरी और ऑटोनोमिक नर्व्स सिस्टम का सेंटर माना जाता है.
शोधकर्ताओं ने बताया, “क्योंकि मेमोरी बहुत हद तक हिप्पोकैंपस पर निर्भर करता है, हालांकि चेहरों से जुड़ी याददाश्त बड़ी हद तक एक्ट्रा हिप्पोकैंपल स्ट्रक्चर पर डिपेंड होती है. हमारे शोध के निष्कर्षो में मुख्य तौर पर हिप्पोकैंपल से जुड़ी याददाश्त के बारे में पता चला है.”
शोध में कहा गया, “इस शोध से पता चलता है कि जो महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पीवीआई सेक्स करती हैं, उनके हिप्पोकैंपस में न्यूरोजेनेसिस अधिक होता है. यही नतीजा जानवरों पर पहले किए गए शोध में भी निकला था.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal