ज्यादा सुनने की सनक में शख्स ने कानों में कराया अजीब परिवर्तन, तस्वीरें वायरल

शौक भी बड़ी अजीब चीज होती है। एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने अपनी सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए अपने कान ही कटवा लिए। अलग दिखने की चाहत में आजकल चल रहे बॉडी मोडिफिकेशन ट्रेंड के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने दोनों कानों के बाहरी हिस्से को कटवा दिया है। जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि, शख्स ने अपने कानों का ऑपरेशन स्वीडन में करवाया है।

दरअसल, चार्ल्स बेंटले नाम के शख्स ने ज्यादा सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए अपने कान कटवाने की इच्छा व्यक्त की। इसके लिए उसने स्वीडन के मशहूर बॉडी मोडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट (body modification artist Chai Maibert) से संपर्क किया।

कान के बाहरी हिस्से के सर्किल को कॉन्क कहते हैं और माइबर्ट ने बताया कि इस ऑपरेशन को कॉन्क रिमूवल (conch removal) कहते हैं, जो की काफी खतरनाक प्रक्रिया है और इस ऑपरेशन को दुनिया के कुछ ही बॉडी मोडिफिकेशन आर्टिस्ट कर सकते हैं। माइबर्ट ने इस ऑपरेशन को अपने स्टॉकहोम स्थित (Calm Body Modification studio) स्टूडियो में किया।

मोडिफिकेशन आर्टिस्ट माइबर्ट ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चार्ल्स वी बेंटले के कानों पर मैंने कॉन्क रिमूवल ऑपरेशन किया, जो आस्ट्रेलिया से यहां मुझसे ऑपरेशन करवाने आए थे। माइबर्ट ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लिखा, मैं चार्ल्स का शुक्रगुजार हूं।

मोडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट की इस वायरल फेसबुक पोस्ट पर अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं जबकि 17 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है।

माइबर्ट ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद पीछे से आती हुई आवाज सुनने की शक्ति काफी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का कान पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। पहले दो हफ्तों तक आपको आवाज की दिशा समझने में तकलीफ होगी क्योंकि आपका दिमाग नए मोडिफिकेशन के अनुसार काम नहीं करेगा, लेकिन दो हफ्तों पर आपके दिमाग और सुनने की क्षमता में तालमेल हो जाएगा और आप आसानी से आवाज की दिशा को पहचान सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीछे से आने वाली किसी आवाज का आप सपष्ट रूप से सुन सकेंगे।

माइबर्ट की इस पोस्ट पर ट्विटर पर लोगों ने काफी गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा, आह मैंने देखा कैसे तुम सबका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में हो, मैं तुम्हारी बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या कर सकता हूं। कुछ ने इस ऑपरेशन को बेतुका बताया तो कुछ ने कहा कि इतने सुंदर शरीर को यों खराब करने की जरूरत क्या है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com