जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, क्या ‘द डिप्लोमैट’ दिखा पाएगी कमाल?

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ जल्द ही (14 मार्च को) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन एक भारतीय राजनायिक की भूमिका में नजर आएंगे। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में इसे लेकर उत्साह और बढ़ गया है। सवाल यह है कि क्या ‘द डिप्लोमैट’ जॉन की अब तक की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामल हो पाएगी? लेकिन इससे पहले आइए जॉन की उन पांच फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

पठान
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। जॉन का दमदार किरदार इसकी सफलता के बड़े कारणों में से एक था।

हाउसफुल 2
साल 2012 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 2’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जॉन के साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे सितारे थे। साजिद खान ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये कमाए और हिट साबित हुई। फिल्म में जॉन की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया था।

रेस 2
‘रेस 2’ एक स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म थी। यह साल 2013 में रिलीज हुई थी। सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नाडीज जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। जॉन का किरदार इसमें खास था। फिल्म ने 100.45 करोड़ रुपये कमाए और सेमी-हिट रही थी।

वेलकम बैक
‘वेलकम बैक’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें जॉन के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार थे। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने 96.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म भी सेमी-हिट साबित हुई थी।

बटला हाउस
‘बटला हाउस’ का नाम भी जॉन की सफल फिल्मों में शामिल है। यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म थी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म ने 87.22 करोड़ रुपये कमाए और सेमी-हिट रही। जॉन की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com