जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को ईयू में मंजूरी, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा टीका

यूरोपीय यूनियन (ईयू) के दवा नियामक ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। फाइजर-बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और मॉडर्ना के टीकों के बाद यह चौथा टीका है, जिसे यूरोपीय यूनियन के देशों में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह टीका दिया जाएगा। यह पहली सिंगल डोज वैक्सीन है यानी इसकी एक ही खुराक कोरोना संक्रमण से बचाने में सक्षम होगी।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमर कुक ने कहा कि इस मंजूरी से ईयू के देशों में महामारी से लड़ने और अपने लोगों की सेहत की रक्षा के लिए एक अतिरिक्त विकल्प होगा। ईएमए के बाद यूरोपीय कमीशन ने भी टीके को अंतिम मंजूरी दे दी है। अमेरिका, कनाडा और बहरीन में भी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है।

जॉनसन एंड जॉनसन के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर पॉल स्टोफेल्स ने इसे कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कंपनी ने ईयू के साथ इस साल कम से कम 20 करोड़ डोज की आपूर्ति पर सहमति जताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com