जैसलमेर में जयपुर से आई सीआईडी की स्पेशल टीम ने भारत-पाक सीमा के पास से एक जासूस को धर दबोचा. बॉर्डर स्थित किशनगढ़ के कुरिया बेरी गांव में शुक्रवार को यह कारवाई की गई.
जानकार सूत्रों ने बताया की बरियाम खान जासूस सदीक का सहयोगी बताया जा रहा है और जयपुर में हुई पूछताछ में सदीक खान ने बरियाम खान का नाम बताया था, जिसकी निशानदेही पर जयपुर से सीआईडी की स्पेशल टीम ने इस बरियाम खान को उसके ही घर से दबोचा.
सूत्रों ने ये भी बताया कि बरियाम खान के घर से कई सामरिक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसे सीआईडी की स्पेशल टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और बरियाम खान को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई.
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार जोधपुर रेलवे स्टेशन से पकडे गए जैसलमेर निवासी पाक जासूस सदीक खान से जयपुर में हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इसके पास से पाकिस्तान की करेंसी, मोबाइल फोन और पाक की सिमें भी बरामद हुई हैं.
खुफिया एजेंसियां उसके मोबाइल फोन में मिले नंबरों के आधार पर उसके पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के भारत में लिंक तलाश करने लग गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी में ये भी बात सामने आई है कि बरियाम खान का ससुराल पकिस्तान के रह्मियार खान गांव में है. उसका एक भाई हैदर वहीं पाकिस्तान में रहता है. यह खुद कई बार पाक आ जा चुका है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
