आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने फिरोजपुर रेलवे को पत्र भेजकर पंजाब के रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थल उड़ाने की धमकी दी है। पत्र में जम्मू के राज्यपाल व पंजाब के मुख्यमंत्री पर भी हमले की बात कही गई है। गत दिवस प्राप्त पत्र की जांच रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी ने शुरू कर दी है और रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है।

हिंदी भाषा में लिखे इस पत्र में धमकी दी गई है कि आठ अक्टूबर को फिरोजपुर छावनी, बठिंडा, फरीदकोट, अमृतसर, फगवाड़ा, जालंधर, पटियाला सहित फिरोजपुर मंडल के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाया जाएगा।
28 अक्टूबर को बठिंडा, दमदमा साहिब गुरुद्वारा, पटियाला काली माता मंदिर, देवी तालाब मंदिर जालंधर, अमृतसर के श्री स्वर्ण मंदिर और दुर्ग्याणा तीर्थ को उड़ा कर खून से रंग देंगे।
इसके अलावा हम बहुत जल्द जम्मू के राज्यपाल और पंजाब के मुख्यमंत्री को भी मौत के घाट उतार देंगे। पत्र की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश के एरिया कमांडर मैसूद अहमद ने ली है।
पते के रूप में जम्मू-कश्मीर कराची पाकिस्तान लिखा गया है। रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार एवं जीआरपी फिरोजपुर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि धमकी वाले पत्र की जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों व ट्रेनोंं में भी चौकसी बढ़ाई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal