वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने सेक्सी अवतार औैर हॉट मूव्स के लिए जानी जाती हैं लेकिन रेस 3 में वह एक्शन करती हुई नजर आएंगी. एक्शन भी ऐसा वैसा नहीं. खबर है कि इस फिल्म के एक सीन के लिए जैकलीन ने असली बंदूकबाजी की है.
हालांकि इससे पहले भी जैकलीन अपने किरदार को रियल और दमदार बनाने के लिए पोल डांस, घुड़सवारी और कथक डांस सीख चुकी हैं. काम को लेकर उनका यही डेडिकेशन है कि इस बार जैकलीन ने शूटिंग की ट्रेनिंग ली और बंदूकबाजी के रियल सीक्वेंस से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं.
इस सीन के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, मैंने अपनी पिछली फिल्मों में भी बंदूक का इस्तेमाल किया था लेकिन रेस 3 मेरे लिए एक नया अनुभव लेकर आई. इस फिल्म के लिए मुझे ज्यादा सीखने की जरूरत थी.यही वजह है कि मैं सर्वश्रेष्ठ लोगों से प्रशिक्षण ले रही हूं. मेरे ख्याल से एक्शन करना काफी रोमांचक है. फिल्म रेस 3 में जैकलीन अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगी.