जेवर एयरपोर्ट के लिए भाजपा विधायक ने की पहल, जमीन देने के लिए किसान भी हुए सहमत

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उम्मीद अब जगने लगी है। शनिवार को जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी जमीन देने पर सहमति दे दी। शनिवार को विधायक की अपील पर अन्य किसान भी एयरपोर्ट के लिए जमीन देने पर सहमति देने को तैयार हो गए।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ रोही गांव पहुंचे और प्रभावित गांवों के किसानों से वार्ता की। विधायक ने किसानों की हर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले किसान किसी जनप्रतिनिधि का सहारा न मिलने से परेशान थे और अपने को ठगा सा महसूस कर रहे थे। शनिवार को जैसे ही धीरेंद्र सिंह ने किसानों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया तो किसान एयरपोर्ट के लिए जमीन देने पर सहमत हो गए।

धीरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि जब क्षेत्र में एयरपोर्ट ही नहीं रहेगा तो किस हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने किसानों को उनकी हर समस्या का समाधान सरकार से कराने का आश्वासन दिया। रोही गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पहुंचकर धीरेंद्र सिंह ने रोही गांव स्थित अपनी ढाई बीघा जमीन पर सहमति दे दी। उसके बाद ग्राम प्रधान पति भगवान सिंह ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए ग्रामीणों को सहमति के लिए तैयार किया। उसके बाद विधायक का काफिला किशोरपुर, बनवारीवास आदि गांवों में पहुंचा, जहां विधायक ने गांव के लोगों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com