मोदी की सरकार की रीढ़ माने जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को अपनी सेहत का हवाला देते हुए नई सरकार में शामिल हो पाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने इसके लिए बकायदा एक खत लिखा था। ऐसे मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।