जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक ओर जहां छात्र संगठन और उनके प्रत्याशी पूरा जोर लगाए हुए हैं, वहीं जिन राजनीतिक दलों से ये छात्र संगठन जुड़े हैं, उनके नेता भी प्रचार के लिए जेएनयू छात्रों के बीच पहुंचने लगे हैं।
विरोध कर रहे छात्र संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने असम में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के विरोध में मुख्यमंत्रियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, जेएनयू में पढ़ने वाले पूवरेत्तर राज्यों के छात्रों ने कहा कि वह मुख्यमंत्रियों से मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।