भारत के स्वर्ण आयात में जून महीने में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। भारत के स्वर्ण आयात में सालाना आधार पर जून महीने में 86 फीसद की गिरावट आई है। सोने की रिकॉर्ड उच्च कीमतें इसका एक बड़ा कारण रही हैं। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के बाधित रहने और कई जुलरी दुकानों के बंद रहने के कारण भी देश के स्वर्ण आयात में गिरावट आई है।

जून महीने में सोने की कीमतें उच्च स्तर पर रही हैं। सोने के वायदा भाव की बात करें, तो गुरुवार को यह गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार दोपहर एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.34 फीसद या 162 रुपये की गिरावट के साथ 48,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.40 फीसद या 194 रुपये की गिरावट के साथ 48,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
उधर वैश्विक स्तर की बात करें, तो गुरुवार दोपहर कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.08 फीसद या 1.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1,781.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार दोपहर 0.09 फीसद या 1.65 डॉलर की बढ़त के साथ 1,771.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal