दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से कुछ पार्षद दो बार लगातार पार्षद रह चुके है, लेकिन इस बार की परिषद ने वरिष्ठता को महत्व देने के बजाए पहली बार चुनाव जीत कर आए जीतू यादव को एमआईसी सदस्य बना दिया था। तब पूजा पाटीदार और पार्षद सुरेश कुरवाड़े भी दौड़ में थे।
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा पार्षद जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। अब वे निर्दलीय पार्षद कहलाएंगे। मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने भी एमआईसी सदस्य का पद छिन लिया है। उनके पास बिजली विभाग की जिम्मेदारी थी।
अब खाली कुर्सी पर दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के दूसरे पार्षदों की नजर है। उन्होंने इसके लिए जोड़-तोड़ भी शुरू कर दी है। 26 जनवरी से पहले नए एमआईसी सदस्य की घोषणा हो सकती है।
दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से कुछ पार्षद दो बार लगातार पार्षद रह चुके है, लेकिन इस बार की परिषद ने वरिष्ठता को महत्व देने के बजाए पहली बार चुनाव जीत कर आए जीतू यादव को एमआईसी सदस्य बना दिया था। तब पूजा पाटीदार और पार्षद सुरेश कुरवाड़े भी दौड़ में थे। कुरवाड़े पहले भी एमआईसी मेंबर रह चुके है, लेकिन वे नहीं बन पाए थे। अब यादव के हटने के बाद दोनों के नाम फिर चर्चा में है।
दोनो पार्षद विधायक मेंदोला से जुड़े है। इसके अलावा मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक मनोज मिश्रा भी दावेदारी कर रहे है, लेकिन उनके आसार कम है। दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र राठौर एमआईसी मेंबर है, जबकि मुन्नालाल यादव सभापति है। जीतू के स्थान पर सुरेश कुरवाड़े के एमआईसी मेंबर बनने के आसार ज्यादा है,क्योकि वे विधायक मेंदोला के भरोसेमंद है।