जाह्नवी कपूर, वरुण शर्मा और राजकुमार राव की फ़िल्म रूही का ट्रेलर मंगलवार को इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया। ट्रेलर को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और फैंस ने मज़ेदार मीम्स के साथ ट्रेलर का स्वागत किया। ख़ास बात यह है कि 11 मार्च को रिलीज़ हो रही फ़िल्म के साथ सेलेब्रिटीज़ ने दर्शकों से सिनेमाघरों का रुख़ करने की अपील की।
हार्दिक मेहता निर्देशित रूही हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है। फ़िल्म में जाह्नवी के किरदार रूही को एक प्रेतात्मा की गिरफ़्त में दिखाया गया है। राजकुमार राव के किरदार को रूही से प्यार हो जाता है और वो उसे रूह से छुटकारा दिलाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम करता है। वहीं, वरुण शर्मा के किरदार को रूह के इश्क़ में गिरफ्तार दिखाया गया है। ट्रेलर को 12 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।
मंगलवार को ट्रेलर आते ही कई सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रूही से वरुण शर्मा के ज़ॉम्बी लुक की फोटो लगाकर लिखा- मैं फ़िल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर दौड़ते हुए।
वहीं, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, नुसरत भरूचा, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर, मौनी रॉय, अपारशक्ति खुराना, जैकलीन फर्नांडिस, राधिका मदान, कृति सेनन और स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके ट्रेलर को पसंद किया। जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने भी फ़िल्म को सपोर्ट किया
वहीं, फैंस ने भी रूही को ट्रेलर पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा- इस फ़िल्म को सिनेमाघर में देखना चाहती हूं। जाह्नवी बेहतरीन लग रही हैं। वरुण और राजकुमार भी अच्छे दिख रहे हैं। ट्रेलर अच्छे से काटा गया है। एक अन्य यूज़र ने उम्मीद जताई की जाह्नवी के लिए यह फ़िल्म कुछ अलग करिश्मा करेगी। बता दें, 2018 में धड़क से डेब्यू के बाद जाह्नवी की यह दूसरी फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इससे पहले गुंज़न सक्सेना- द कारगिल गर्ल के ज़रिए वो बड़े पर्दे पर आने वाली थीं, मगर पैनडेमिक की वजह से फ़िल्म पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी थी।
रूही का निर्माण दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फ़िल्म्स ने किया है, जिन्होंने इससे पहले हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म स्त्री बनायी थी। स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं और फ़िल्म काफ़ी सफल रही थी। रूही, दिनेश विजन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी है।