जालंधर में शादी से इंकार करने पर व्यक्ति ने महिला को लगाई आग

महिला के परिजनों के मुताबिक महिला अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहती थी और उसके पति का देहांत पहले हो चुका था। इसी घर में कोई व्यक्ति सब्जी देने के लिए आता था जो इस महिला पर गलत नजर रखता था।

महानगर जालंधर के एकता नगर में रात करीब 3 बजेके करीब एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर एक महिला सुखविंदर कौर और उसके बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इस घटना में महिला पूरी तरह से झुलस गई और उसके बच्चे भी जख्मी हो गए। महिला ने शादी से इंकार किया था जिसके बाद व्यक्ति ने ऐसा किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना जैसे ही रिश्तेदारों को मिली उसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे यह कहकर अमृतसर रेफर कर दिया कि यहां इमरजेंसी में इतनी जगह खाली नहीं है। इस बात को लेकर परिजनों ने भारी रोष जताया और अस्पताल प्रशासन पर समय पर ना इलाज करने का दोष लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए लाया गया था लेकिन अस्पताल वालों ने सही ढंग से मरीज का इलाज करने की बजाय उसे अमृतसर भेज दिया।

महिला के परिजनों के मुताबिक महिला अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहती थी और उसके पति का देहांत पहले हो चुका था। इसी घर में कोई व्यक्ति सब्जी देने के लिए आता था जो इस महिला पर गलत नजर रखता था। जिसके चलते देर रात उसके द्वारा महिला और बच्चों पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com