जालंधर में नशे की खेप पकड़ी: 13 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा आरोपियों के दो अवैध पिस्टल और 22 हजार रुपये ड्रग मनी भी मिली है। शिवम और बरिंदर सिंह के तौर पर आरोपियों की पहचान हुई है। आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है। इनके साथ और कौन शामिल हैं पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि 20 मई को पुली फोकल प्वाइंट जालंधर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा पुत्र वरिंदर सोढ़ी, निवासी लम्मा पिंड चौक सिमरन एन्क्लेव के रूप में हुई है, जिसके पास से 5 किलो हेरोइन और 22,000 रुपये ड्रग मनी बरामद हुई थी। पुलिस रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ के बाद शिवम से 7 किलो हेरोइन और दो वाहन बरामद किए गए। उसने एक साथी की संलिप्तता का भी खुलासा किया।

पुलिस ने दूसरे आरोपी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू निवासी अमर नगर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो हेरोइन, 2 अवैध .32 बोर के हथियार, 6 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद की। पुलिस ने पुष्टि की कि शिवम सोढ़ी के खिलाफ पहले भी तीन मामले दर्ज हैं, जबकि बरिंदर सिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। सीपी जालंधर ने ड्रग तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के प्रति जालंधर पुलिस के जीरो टॉलरेंस रुख पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “जालंधर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com