जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार देर रात संत नगर के पास रूटीन नाकाबंदी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये की विदेशी करंसी के साथ होशियारपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट पुलिस देर रात तक उससे जांच और पूछताछ में जुटी रही। गिरफ्तार आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति पैसे का कोई सबूत नहीं दिखा पाया था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवाला से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। क्योंकि बरामद की गई सारी नकदी विदेशी मुद्रा में थी। पुलिस ने उसके पास से एक क्रेटा कार भी बरामद की है। देर रात तक आरोपी पुलिस को कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया, अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक संत नगर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। सूत्रों की मानें तो कमिश्नरेट पुलिस न्यू बारादरी थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही है। देर रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक जो विदेशी मुद्रा उक्त व्यक्ति से बरामद हुई है उसकी की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। हालांकि सीपी स्वप्न शर्मा ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है अभी केस एजेंसियां के पास नहीं भेजा है।