जालंधर : न्यू ईयर पर ट्रैफिक पुलिस ने माडल टाऊन एरिया के आसपास तीन प्वाइंट्स को डायवर्शन किया है जबकि तीन ही प्वाइंट्स वन वे रहेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने हुल्लड़बाजों को साफ चेतावनी दी है कि न्यू ईयर पर किसी भी तरह से दहशत का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ए.डी.सी.पी. कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि गीता मंदिर से जाने वाला ट्रैफिक माडल टाऊन ट्रैफिक लाइट्स से न होकर मंदिर की बैक साइड से जाएगा। माडल टाऊन ट्रैफिक लाइट्स से जाने वाला ट्रैफिक गुरुद्वारा साहिब से होते हुए मसंद चौक जाएगा जबकि मिल्कबार चौक से जाने वाला ट्रैफिक मसंद चौक से होते हुए गीता मंदिर के रास्ते जाएगा। उन्होंने कहा कि के.पी. चौक नो एग्जिट प्वाइंट और के.एफ.सी. तीन प्वाइंट्स पर वन वे ही रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने कहा कि पी.पी.आर. मार्कीट नो व्हीकल जोन होने के कारण वहां जाने वाले लोग मार्कीट से पहले सड़कों की दोनों तरफ अपने वाहन खड़े करके पैदल ही मार्कीट की तरफ आएंगे।