जालंधर कपूरथला रोड पर निगम के ट्रक ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, सिर के ऊपर से निकला टायर

जालंधर में जालंधर कपूरथला रोड पर एनएचएस अस्पताल के पास ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे के करीब की है। मृतक की पहचान ओम प्रकाश 65 निवासी राजनगर बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है।

ओमप्रकाश बस्ती बावा खेल की तरफ से कपूरथला चौकी जा रहा था। पीछे से आ रहे नगर निगम के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक का टायर सिर के ऊपर से निकलने से ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और एक्टिवा को कब्जे में ले लिया है। मृतक के भाई मेहर प्रकाश ने बताया कि ओमप्रकाश का बेटा और बेटी विदेश में रहते हैं। वह घर से करियाने का सामान लेने बाजार जा रहे थे। हादसे के बारे में उन्हें पुलिस ने बताया। थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com