नागरिकता कानून पर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी हिंसक प्रदर्शन देखा गया. प्रदर्शन के बीच जामिया के छात्रों ने दावा किया कि जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस के जरिए लाठियां बरसाई गई.
वहीं कांग्रेस ने इस बीच रविवार रात 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नागरिकता कानून पर हुई हिंसा और छात्रों को पिटने की निंदा की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड में चुनाव प्रचार में बिजी हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता नायक रागिनी नायक ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र और छात्राएं कैंपस के अंदर से वीडियोज भेज रहे हैं. उन पर हिंसा की जा रही है. सरकार निरकुंश हो गई है. छात्र राजनीति के इतिहास में ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई हैं.
रागिनी नायक ने कहा कि लड़कियां कमरे में खुद को बंद करके बैठी हुई हैं, साथ ही मदद की गुहार लगा रही हैं. लड़के कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, कैंपसे में आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. दम घुट रहा है. लेकिन पुलिस छात्रों को घसीट कर बाहर ले जा रही है. वहां छात्रों का दम घुट रहा है. यह हाल राजधानी दिल्ली का है.