जान लिया तो लगेगा झटका, यकीनन इनके बारे में नहीं जानते होंगे आप…

दोस्तों, आज हम आपको कई ऐसी अजब-गजब जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप भी यकीनन अपना सिर पकड़ लेंगे. ये जानकारियां काफी दिलचस्प रहेगी. जिनका हर किसी को ज्ञान होना भी चाहिए.

-आपको यह जानकर झटका लगेगा कि शुक्र ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है. 

-कंगारू एक ऐसा जीव है जो उल्टा नही चल सकता है और हाथी एक ऐसा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता है. 

-ब्लू व्हेल एक बार में 2 हजार गुब्बारे जितनी सांस ले सकती है और इतनी ही सांसों को वह छोड़ती भी है. 

-नासा की माने तो संस्कृत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अच्छी भाषा मानी जाती है. 

-साथ ही एक पेन्सिल में इतना ग्रेफाइट मौजुद होता है कि इससे 35 मील लंबी लाइन को आप खींच सकते हैं और करीब 45000 शब्द इसमें जरिए लिख सकते हैं. 

-एक तितली की बात की जाए तो उसका दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है और एक छिपकली का दिल एक बार में 1000 बार. 

-आपको यह जानकर अचंभा भी लगेगा कि दुनिया के 100 सबसे अमीर व्यक्ति एक साल में इतनी कमाई कर लेते है कि उससे दुनिया की सारी गरीबी 4 बार खत्म हो जाए. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com