जान पर खेलकर कुत्ते ने बचाई बच्चे की जान, लोग बोले-ऐसा तो...

जान पर खेलकर कुत्ते ने बचाई बच्चे की जान, लोग बोले-ऐसा तो…

Kolkata : कहते हैं कुत्‍ता सबसे वफादार जानवर होता है। साथ ही समझदार भी। इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला कोलकाता में। जान पर खेलकर कुत्ते ने बचाई बच्चे की जान, लोग बोले-ऐसा तो...बड़ी खबर: बेंगलुरु में शुरू होगी देश की पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस, जयंत सिन्हा बोले- बड़े शहरों में…

जहां कुछ कुत्‍तों ने मिलकर एक नवजात बच्‍ची की जान बचा ली। खबरों की मानें तो यहां के हावड़ा स्‍टेशन पर नवजात बच्‍ची कपड़े मे लिपटी पड़ी थी।

 

 

वहां से कई लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी का भी ध्‍यान बच्‍ची पर नहीं पड़ा। तभी वहां कुत्‍तों का एक झुंड आ गया। वे पहले बच्‍ची को खींचकर बाहर लाए और उसके आसपास घेरा बना लिया।

 

ये कुत्‍ते मदद की आस में काफी देर तक बच्‍ची के आसपास खड़े रहे। लेकिन लोगों की भीड़ आती रही, जाती रही। किसी ने बच्‍ची को उठाने की जरूरत नहीं समझी। 

आखिर में एक आरपीएफ जवान की नजर वहां पड़ी। उसने कुत्‍ते को जमा देख रेलवे कर्मियों को बुलाया। सूचना पर कर्मियों ने पास जाकर देखा तो सब हैरान रह गए। बच्‍ची को आनन फानन अस्‍पताल पहुंचा गया। जहां से उसे चाइल्‍ड लाइन के हवाले कर दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com